
असम के माजुली में चौथा पूर्वोत्तर युवा महोत्सव प्रारंभ हुआ |
0000-00-00 : चौथा पूर्वोत्तर युवा महोत्सव असम के माजुली में 29 मई 2015 को प्रारंभ हुआ है | तथा महोत्सव युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एनवाईकेएस) द्वारा आयोजित किया जा रहा है | और इस महोत्सव का उद्धाटन केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने किया गया है | इस अवसर पर केद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्बानंद सोनोवाल, संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ महेश शर्मा भी उपस्थित थे | इस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में असम सरकार के परिवहन, उत्पाद शुल्क, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अजित सिंह के साथ असम के प्रमुख सांसद भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे | आठ पूर्वोत्तर राज्य, एनवाईकेएस स्वयंसेवकों से दल के साथ, खाद्य महोत्सव के लिए प्रतिनिधि और युवा कीर्ति तथा सांस्कृतिक दल एवं पड़ोसी जिलों के युवा प्रतिनिधि और लगभग 2100 प्रतिनिधि इस तीन दिवसीय महोत्सव में भाग ले रहे हैं |