
सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 7% करने की घोषणा की गयी
2018-03-08 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) दो प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। इससे केंद्र के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। केंद्र सरकार द्वारा 07 मार्च 2018 को कैबिनेट मीटिंग में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया। ध्यान दे की पहले यह महंगाई भत्ता 5% था जिसे अब बढ़ाकर 7% कर दिया जायेगा। इससे सरकार में कार्यरत तथा पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को लाभ होगा।
सरकारी घोषणा के मुख्य तथ्य इस प्रकार है....
# केंद्र सरकार द्वारा बढाए गये महंगाई भत्ते को 1 जनवरी 2018 से लागू माना जायेगा।
# इस वृद्धि से केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों और 61.17 पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
# इससे केंद्र के खजाने पर सालाना 6077.72 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
# जनवरी 2018 से फरवरी 2019 तक 14 माह के लिए यह बोझ 7090,68 करोड़ रुपये का होगा। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत की गई है।