Forgot password?    Sign UP
जीना हास्पेल CIA की पहली महिला प्रमुख चयनित की गयी

जीना हास्पेल CIA की पहली महिला प्रमुख चयनित की गयी


Advertisement :

2018-03-14 : हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 मार्च 2018 को अमेरिकी खुफिया एजेंसी (CIA) के मौजूदा डायरेक्टर माइक पोम्पियो को विदेश मंत्री नियुक्त किया तथा उनके स्थान पर जीना हास्पेल को सीआईए प्रमुख चयनित किया गया। उन्हें राष्ट्रपति की ओर से नामांकित किया गया है यदि सीनेट द्वारा उनके नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाती है तो जीना हास्पेल सीआईए की पहली महिला प्रमुख होंगी। वर्तमान में जीना हास्पेल सीआईए की उप-प्रमुख हैं। उन्होंने 7 फ़रवरी 2017 को यह पद संभाला था।

अब उन्हें पदोन्नत करके सीआईए का प्रमुख बना दिया गया है। यह माना जाता है कि इस पद पर रहते हुए जीना हास्पेल ने ख़ुफ़िया सूचनाओं को जुटाने, उनका विश्लेषण करने, गुप्त कार्रवाई करने और विदेशी संबंधों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जीना हास्पेल ने सीआईए में गुप्त एजेंट के रूप में लंबे समय तक काम किया है। बतौर गुप्त एजेंट एवं उसके बाद सीआईए में भी उनका कार्यकाल विवादास्पद रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :