Forgot password?    Sign UP
UGC ने 60 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता दी

UGC ने 60 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता दी


Advertisement :

2018-03-21 : हाल ही में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 20 मार्च 2018 को देशभर के 60 शैक्षणिक संस्थानों को स्वायत्तता प्रदान करने का फैसला लिया है। यूजीसी के तय मापदंडों को पूरी तरह से मानने और नैक की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के बाद यह फैसला लिया गया है। पाठकों को बता दे की स्वायत्तता मिलने के बाद ये संस्थान बगैर यूजीसी की अनुमति के ऑफ कैंपस गतिविधियां, रिसर्च पार्क, कौशल विकास के नए कोर्स और विदेशी छात्रों की प्रवेश के नए नियम बना सकेंगे। इस स्वायत्तता में 5 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 21 राज्य विश्वविद्यालय, 24 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 2 प्राइवेट विश्वविद्यालय और 8 निजी संस्थानों को स्वायत्ता दी गई है।

Provide Comments :


Advertisement :