Forgot password?    Sign UP
भारत और बांग्लादेश ने 129.5 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन समझौते पर हस्ताक्षर किया

भारत और बांग्लादेश ने 129.5 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन समझौते पर हस्ताक्षर किया


Advertisement :

2018-04-11 : हाल ही में, भारत और बांग्लादेश ने 09 अप्रैल 2018 को सिलीगुड़ी से पारबतीपुर के बीच 129.5 किलोमीटर लंबी तेल पाइपलाइन के निर्माण सहित छह सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए। भारत से सालाना 10 लाख टन तेल की आपूर्ति की जाएगी। भारत पहले से ही बांग्लादेश को बिजली दे रहा है। अब एक अहम समझौता परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर है। भारत बांग्लादेश को परमाणु बिजली संयंत्र लगाने में मदद करेगा। भारत ने पिछले सात वर्षो में बांग्लादेश को आठ अरब डॉलर की आर्थिक मदद मुहैया कराई है।

भारत के विदेश सचिव विजय केशव गोखले और बांग्लादेश के विदेश सचिव मुहम्मद शहीदुल हक के बीच ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस पदमा में हुई द्विपक्षीय बातचीत में इन समझौतों पर सहमति बनी। इस दौरान दोनों पक्षों ने तीस्ता जल साझेदारी मुद्दे और रोहिंग्या शरणार्थी संकट पर भी चर्चा की। इस मौके पर भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी रिश्ते को और बेहतर करने पर भी जोर दिया गया। बांग्लादेश में शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, सड़क आदि सामाजिक-आर्थिक विकास कार्यों के लिए भारत करीब 1600 करोड़ टका की मदद करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :