
ज्योति प्रसाद राजखोवा (Jyoti Prasad Rajkhova) ने अरुणाचल प्रदेश के 19वें राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया |
0000-00-00 : ज्योति प्रसाद राजखोवा ने अरुणाचल प्रदेश के 19वें राज्यपाल का पदभार 1 जून 2015 को ग्रहण किया है | गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) न्यायमूर्ति के श्रीधर राव ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी | तथा ज्योति प्रसाद राजखोवा ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा का स्थान लिया | और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा को मिजोरम का राज्यपाल बनाये जाने के बाद उनके स्थान पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ज्योति प्रसाद राजखोवा को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल 12 मई 2015 को नियुक्त किया था |
राज्यपाल की नियुक्ति से सम्बंधित मुख्य बातें :
राज्यपाल की नियुक्ति भारतीय संविधान के "अनुच्छेद 155" के तहत (पांच वर्ष के लिए) भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है | राज्यपाल अपने संबंधित राज्य की कार्यपालिका का प्रमुख होता है, जो मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार कार्य करता है | राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है |