Forgot password?    Sign UP
एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ (Virendra Singh Dhanoa) ने वायु सेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला |

एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ (Virendra Singh Dhanoa) ने वायु सेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला |


Advertisement :


0000-00-00 : एयर मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने 1 जून 2015 को वायु सेना के उप-प्रमुख (वीसीएएस) का कार्य भार संभाल लिया है | धनोआ ने एयर मार्शल रविकांत शर्मा का स्थान लिया, जो 40 वर्ष की सेवा के बाद 31 मई 2015 को सेवानिवृत्त हुए | तथा धनोआ जून 1978 में वायुसेना में एक फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुए थे | और वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, नेशनल डिफेंस एकेडमी और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन (तमिलनाडु) के छात्र रहे हैं | धनोआ एक योग्य फ्लाइंग प्रशिक्षक हैं और उन्हें अपने करियर में विभिन्न तरह के लड़ाकू विमानों के उड़ाने का अनुभव हैं | करगिल युद्ध के दौरान उन्होंने लड़ाकू स्क्वाड्रन का नेतृत्व किया और स्वयं पहाड़ी इलाकों में अनेक रात्रि कालीन मिशन उड़ानें भरी है |
उन्हें लड़ाकू बेस के स्टेशन कमांडर और विदेश में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल के नेता सहित अनेक महत्वपूर्ण परिचालन नियुक्तियों का कार्य भार संभालने का अनुभव है | उन्होंने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वैलिंगटन के मुख्य प्रशिक्षक (वायु), वायु सेना मुख्यालय में एयर स्टाफ (इंटेलिजेंस) के सहायक प्रमुख और दो परिचालन कमानों के सीनियर एयर स्टाफ आफिसर के पदों पर भी कार्य किया | वायु सेना के उप-प्रमुख के रूप में नियुक्ति से पूर्व वे दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान के एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे | एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ को राष्ट्रपति ने वर्ष 1999 में युद्ध सेवा मेडल (वाईएसएन), वायु सेना मेडल (वीएन) और वर्ष 2015 में अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) से सम्मानित किया गया |

Provide Comments :


Advertisement :