Forgot password?    Sign UP
30वां इंडिया कारपेट एक्सपो वाराणसी में आयोजित किए जाने की घोषणा |

30वां इंडिया कारपेट एक्सपो वाराणसी में आयोजित किए जाने की घोषणा |


Advertisement :

0000-00-00 : केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने 31 मई 2015 को 30वां इंडिया कारपेट एक्सपो अक्तूबर 2015 में वाराणसी में आयोजित किए जाने की घोषणा की है | यह एक्सपो सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 11 अक्टूबर 2015 से 14 अक्टूबर 2015 तक आयोजित किया जाएगा | और यह एक्सपो कपड़ा मंत्रालय द्वारा स्थापित कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (CEPC) द्वारा आयोजित किया जाएगा | यह एक्सपो का 11वां संस्करण होगा | 30वें इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्देश्य कालीन निर्यात को बढ़ावा देना तथा विश्व बाजार में भारतीय कालीनों का प्रदर्शन करना है | यह एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेलों में से एक है, जो खरीदारों को एक छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ हस्तनिर्मित कालीन और फ्लोर कवरिंग की खरीददारी हेतु मंच प्रदान करता है |

Provide Comments :


Advertisement :