Forgot password?    Sign UP
मिताली राज बनी T-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर

मिताली राज बनी T-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर


Advertisement :

2018-06-09 : हाल ही में, भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गयीं। यह उपलब्धि यहां महिला एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट में श्रीलंका पर भारत की सात विकेट की जीत के दौरान 23 रन की पारी में ओशादी राणासिंघे पर एक रन बनाकर हासिल की। अब उनके 75 मैचों में 2015 रन हो गये हैं। पाठकों को बता दे की भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम 1983 रन दर्ज हैं जबकि उनके बाद रोहित शर्मा के नाम 1852 रन और सुरेश रैना (1499) का नंबर आता है। मिताली राज ऐसा करने वालीं भारत की पहली और दुनिया की सातवीं महिला क्रिकेटर हैं।

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम 1983 रन दर्ज हैं जबकि उनके बाद रोहित शर्मा (1852) और सुरेश रैना (1499) का नंबर आता है। मिताली 2000 रन बनाने वाली विश्व में सातवीं महिला खिलाड़ी हैं, इस सूची में चार्लोट एड्वड्र्स 2605 रन के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद स्टेफनी टेलर (2582) और सूजी बेट्स (2515) शामिल हैं। मिताली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 74 मैचों में 71 पारियां खेली हैं। मिताली ने 14 हाफ सेंचुरी लगाईं हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 76 रन है।

Provide Comments :


Advertisement :