भारत को हराकर बांग्लादेश ने जीता महिला एशिया कप का ख़िताब
2018-06-10 : हाल ही में, कुआलालम्पुर में खेले गए महिला टी 20 एशिया कप के फाइनल मैच में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से मात दे दी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन बनाए थे।113 रन की चुनौती का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। पाठकों को बता दे की बांग्लादेश की महिलाओं ने रोमांचक मुकाबले में छह बार के चैंपियन भारत को हराकर ये टूर्नामेंट जीता है। भारत के अलावा पहली बार किसी अन्य देश ने यह खिताब जीता है। भारतीय टीम अपना सातवां फाइनल खेल रही थी और इस बार बांग्लादेश की टीम भारत पर इक्कीस साबित हुई और उन्होंने ये खिताब अपने नाम कर लिया।