Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने गांवों में 5000 Wi-FI चौपाल केंद्रों का शुभारंभ किया

केंद्र सरकार ने गांवों में 5000 Wi-FI चौपाल केंद्रों का शुभारंभ किया


Advertisement :

2018-06-12 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 11 जून 2018 को सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से गांवों में 5,000 वाई-फाई चौपाल और रेल टिकटों की डिलीवरी का शुभारंभ किया। इस सेवा का उद्घाटन नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया था। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य भारतनेट के माध्यम से ग्रामीण इंटरनेट कनेक्टिविटी को बदलना है। यह ग्रामीण इलाकों में 60,000 वाईफाई हॉटस्पॉट प्रदान करेगा। वाईफाई चौपाल ने ऑप्टिक फाईबर केबल की मदद से 2।5 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

पूरे देश से आए 3000 ग्राम स्तर के उद्यमियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि भारत में सभी वाईफाई चौपाल ज्ञान के केंद्र बन जायेंगे। साझा सेवा केंद्र भविष्य में आंकड़े एकत्र करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। यह केंद्र सामग्री वितरण नेटवर्क का भी निर्माण करेंग।ग्रामीण भारत को तकनीकी विकास का लाभ मिलेगा और भारतनेट परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के अवसर सृजित होंगे तथा लोगों को देश के समावेशी विकास में योगदान करने का मौका मिलेगा। वाई-फाई चौपाल के तहत जो ढांचा खड़ा किया गया है वो राष्ट्रीय संपत्ति होगी। इसका प्रयोग सेवा प्रदाता बिना किसी भेदभाव के कर सकेंगे। साझा सेवा केंद्रों का प्रयोग देश में भारतनेट की देखभाल संबंधी कार्यों में भी होगा।

Provide Comments :


Advertisement :