Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की दिव्या सूर्यदेवरा बनी जनरल मोटर्स की सीएफओ

भारतीय मूल की दिव्या सूर्यदेवरा बनी जनरल मोटर्स की सीएफओ


Advertisement :

2018-06-16 : हाल ही में, भारतीय मूल की अमेरिकी महिला दिव्या सूर्यदेवरा को अमेरिका की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स की पहली महिला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बनाया गया है। दिव्या सूर्यदेवरा 1 सितंबर 2018 से अपना कार्यकाल संभालेंगी और जनरल मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैरी बर्रा को रिपोर्ट करेंगी। दिव्या सूर्यदेवरा का जन्म भारत में हुआ है। दिव्या ने चेन्नई के मद्रास विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद दिव्या 22 साल की उम्र में हायर स्टडी के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के हार्वर्ड चली गईं। यहां से एमबीए की डिग्री ली और निवेश बैंक यूबीएस में अपनी पहली नौकरी की और 25 साल की उम्र में एक साल बाद जनरल मोटर्स से जुड़ी। वर्ष 2016 में दिव्या को ऑटोमोटिव क्षेत्र की ‘राइजिंग स्टार’ का खिताब मिला।

और वर्ष 2017 में साल 40 से कम उम्र के लिए दिव्या को डेट्रोइट बिजनेस के ‘40 टॉप’ के लिए नामित किया गया था। उन्होंने जनरल मोटर्स क्रूज में अरबों डॉलर के निवेश को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिव्या ने सेल्फ ड्राइविंग वाहन स्टार्टअप क्रूज के अधिग्रहण समेत कई महत्वपूर्ण सौदों में जरूरी भूमिका निभाई है। सूर्यदेवरा 01 सितंबर 2018 को चक स्टीवेंस की जगह कंपनी की सीएफओ बनेंगी। स्टीवेंस बतौर सलाहकार कंपनी के साथ बने रहेंगे। चेन्नै की मूल निवासी दिव्या कंपनी में उपाध्यक्ष पद पर जुलाई 2017 से कार्यरत हैं।

Provide Comments :


Advertisement :