इवान ड्यूक बने कोलंबिया के नए राष्ट्रपति
2018-06-18 : हाल ही में, दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में 17 जून 2018 को संपन्न राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के उम्मीदवार इवान ड्यूक ने जीत हासिल की। पाठकों को बता दे की वे कोलंबिया के अब तक के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं। इवान को करीब 54% वोट हासिल हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गुस्तावो पेट्रो को 41.8% वोट मिले। इवान ने यह चुनाव कोलंबियाई गृहयुद्ध में गोरिल्ला विद्रोहियों के खिलाफ हुए शांति समझौते में बदलाव करने को लेकर लड़ा था। ड्यूक को कोलंबिया की अर्थव्यवस्था के लिए हितैषी माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने चुनावी प्रचार के दौरान टैक्स में कटौती तथा निवेश में बढ़ोतरी के लिए कहा था।
इवान ड्यूक के बारे में :-
# इवान ड्यूक मर्क़ुएज़ का जन्म 1 अगस्त 1976
# वे 2018 से 2022 तक डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के कैंडिडेट के रूप में राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे।
# वे वर्ष 2001 से 2013 तक इंटर-अमेरिकन डेवलपमेंट बैंक (IDB) में कार्यरत रहे।
# आईडीबी में उन्होंने कोलम्बिया, पेरू, इक्वाडोर के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में बतौर वरिष्ठ सलाहकार कार्य किया।
# ड्यूक कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो वेलेज़ के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार भी रहे।
# वे 31 मई 2010 को इजरायल और तुर्की के बीच गाजा फ्लोटिला की घटना के लिए महासचिव द्वारा नियुक्त शोध पैनल में संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) में एक सलाहकार थे।