Forgot password?    Sign UP
12वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया

12वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया


Advertisement :

2018-06-29 : हाल ही में, 29 जून 2018 भारत भर में सांख्यिकी दिवस मनाया गया. भारत में प्रत्येक वर्ष 29 जून को यह मनाया जाता है। यह महत्त्वपूर्ण प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस के आर्थिक योजना और सांख्यिै‍की विकास के क्षेत्र में उल्लेाखनीय योगदान के सम्मारन में मनाया जाता है। यह दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। सांख्यिकी दिवस देशभर में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, राज्य सरकार, भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, विश्वविद्यालय/विभाग आदि में सम्मेलन, वाद-विवाद, क्विज कार्यक्रम, निबंधन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मनाया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :