Forgot password?    Sign UP
हिमा दास ने रचा इतिहास, विश्व ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं

हिमा दास ने रचा इतिहास, विश्व ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं


Advertisement :

2018-07-13 : हाल ही में, भारत की युवा एथलीट हिमा दास ने नया इतिहास रच दिया है। वो AIFF अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। हिमा ने इस चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ का गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए पूरे देश का नाम रोशन किया है। ये चैंपियनशिप फिनलैंड के टामपेरे में आयोजित हो रही है। हिमा ने प्रतियोगिता की 400 मीटर दौड़ को 51.46 सेकेंड्स में पूरा करते हुए पहला स्थान हासिल किया और नया इतिहास रचा। बता दे की उनसे पहले आज तक कोई भी भारतीय एथलीट विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने में सफल नहीं रहा है।

सेमीफाइनल हीट्स में हिमा दास ने सबसे तेज धावक के रूप में अपना दम दिखाते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी। इस 18 वर्षीय एथलीट ने सेमीफाइनल की पहली हीट में 52.10 सेकेंड का समय दर्ज किया था और वो सभी एथलीटों से आगे थीं। वहीं, पहले दौर की हीट्स में उन्होंने 52.25 सेकेंड का समय दर्ज किया था।

Provide Comments :


Advertisement :