Forgot password?    Sign UP
केरल में भारत का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल लॉन्च होगा

केरल में भारत का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल लॉन्च होगा


Advertisement :

2018-07-26 : केरल पर्यटन विकास विभाग (केटीडीसी) द्वारा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारत का पहला ऐसा होटल बनेगा जो महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए होगा। केरल के पर्यटन मंत्री कडकम्पल्ली सुरेद्रन ने केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (केटीडीएफसी) कॉम्प्लेक्स थम्पनूर ने 25 जुलाई 2018 इस कार्य का शुभारंभ किया। देश के सभी हिस्सों में इस प्रकार के होटलों की कमी है, जहां अकेले यात्रा करने वाली महिलाएं सुरक्षित और आरामदेह तरीके से रुक सकें इसलिए केरल सरकार ने इस दिशा में एक अहम कदम उठाया है। सरकार के मुताबिक इस होटल का नाम “होस्टेस” होगा और इसे पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जाएगा।

होस्टेस होटल की विशेषताएं इस प्रकार है....

# इस होटल में महिलाओं की सुविधा के अनुरूप सुरक्षा और आराम की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

# महिलाओं द्वारा संचालित होने वाले इस होटल में अंतरराष्ट्रीय मॉडल पर तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

# इसके साथ ही होटल में यात्रियों के लिए फिटनेस सेंटर और मुफ्त नाश्ते की व्यवस्था भी होगी।

# पर्यटन विकास निगम के निदेशक राहुल आर ने बताया कि होटेल उन लोगों के लिए सबसे लाभदायक होगा जो कि इस शहर में शॉर्ट स्टे के लिए आना चाहते हैं।

# यहां बाईस एसी कमरों और दो एसी डोरमेट्री का भी इंतजाम होगा।

# इस डोरमेट्री में यात्रियों से 4 घंटे के लिए 500 रुपये और एक दिन के कमरे के किराए के रूप में 1500 रुपये चार्ज किए जाएंगे।

Provide Comments :


Advertisement :