रामोन लगूर्टा बनेंगे पेप्सिको के नए CEO
2018-08-07 : हाल ही में, इंद्रा नूई ने पेप्सीको के सीईओ के पद को छोड़ने का फैसला किया है। इंद्रा नूई ने 12 सालों तक कंपनी के अहम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद 06 अगस्त 2018 को पेप्सीको की सीईओ पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। वे 03 अक्टूबर 2018 को अपना पद छोड़ देंगी। उन्होंने कंपनी के साथ 24 साल तक काम किया। इंद्रा नूई की जगह मौजूदा समय में कंपनी में प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत रामोन लगूर्टा नए सीईओ बनेंगे। लगूर्टा पिछले 22 साल से पेप्सिको के साथ हैं। 03 अक्टूबर को ही लगूर्टा पेप्सिको के नए सीईओ का पद संभाल लेंगे। इंद्रा पेप्सिको में सीईओ और चेयरमैन दोनों पद पर काम कर रहीं थी। वे वर्ष 2019 की शुरुआत में चेयरमैन का पद भी छोड़ देंगी।
ध्यान दे की इंद्रा नूई लगातार विश्व की टॉप 100 पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो रही हैं। उनको वर्ष 2015 में फॉर्च्युन ने विश्व की दूसरी सबसे पावरफुल महिला का खिताब दिया था। वर्ष 2008 में, वह कला और विज्ञान के अमेरिकन अकादमी की फैलोशिप के लिए चुनी गई थी। जनवरी 2008 में, नूई को यू एस-भारत व्यापार परिषद में सभाध्यक्ष चुना गया था। वर्ष 2012 में अमेरिका में मंदी के दौर से निपटने और आर्थिक रणनीति तय करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इंद्रा नुई सहित भारतीय मूल के दो अन्य लोग को चर्चा के लिए आमंत्रित किया था।
इंद्रा नूई के बारे में और अधिक बातें.......
# इंद्रा नूई का पूरा नाम इंद्रा कृष्णमूर्ति नूई है।
# उनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को चेन्नई में हुआ था।
# उन्होंने वर्ष 1976 में कोलकाता स्थि इंडियन इंस्टिड्यूट ऑफ मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया और उसके बाद अमेरिकी हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन में नौकरी की।
# इंद्रा ने कई कंपनियों में काम करने के बाद वर्ष 1994 में पेप्सिको ज्वाइन किया।
# वे 10 साल के बाद वर्ष 2004 में कंपनी की मुख्य फाइनेंस अधिकारी और वर्ष 2006 में कंपनी की सीईओ बनीं।
# उन्हें वर्ष 2007 में भारत का प्रतिष्ठित पद्म भूषण सम्मान भी दिया गया था।