Forgot password?    Sign UP
जोधपुर बना भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन : Report

जोधपुर बना भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन : Report


Advertisement :


2018-08-14 : हाल ही में, रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा स्टेशनों की सफाई रैंकिंग सर्वे 13 अगस्त 2018 को जारी किया गया। स्वच्छता अभियान में ए-1 और ए श्रेणी के 407 स्टेशनों के अलावा 600 और स्टेशन शामिल किए गये हैं। यह वार्षिक सर्वेक्षण अब प्रत्येक छह माह में किया जायेगा। इस वर्ष रेलवे स्टेशन सफाई सूचकांक में राजस्थान के जोधपुर और जयपुर ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। रेलवे ने तीसरे पक्ष के रूप में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से स्टेशनों की सफाई की रैंकिंग का सर्वे कराया है।

सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु इस प्रकार है....

# रेलवे स्टेशन सर्वेक्षण की ए-1 श्रेणी में राजस्थान का जोधपुर स्टेशन साफ-सफाई में सबसे आगे रहा।

# दूसरे स्थान पर जयपुर और आंध्र प्रदेश का तिरुपति तीसरे स्थान पर रहा।

# पिछले वर्ष पहले स्थान पर रहने वाला विशाखापट्‌टनम 2018-19 के सर्वे में नीचे खिसक गया।

# लखनऊ स्टेशन छठे स्थान से 64वें पर पहुंचा जबकि मथुरा, ग्वालियर और हावड़ा सूचकांक में सबसे नीचे जगह पाकर देश के सबसे गंदे स्टेशनों में शामिल हुए।

# आनंद विहार पांचवें स्थान पर और नई दिल्ली स्टेशन 39वें स्थान पर रहा। पटना स्टेशन पांच पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर और मुंबई 27वें स्थान से ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर आ गया।

# मथुरा सबसे नीचे 75वें स्थान पर, ग्वालियर 73वें स्थान पर, हावड़ा 71वें स्थान पर जबकि वाराणसी 69वें स्थान पर रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :