ऋषभ पंत बने टेस्ट डेब्यू में पांच कैच लेने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर
2018-08-20 : हाल ही में, भारत और इंग्लैंड के मध्य खेले जा रहे नॉटिंघम टेस्ट मैचों की श्रृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किए गए ऋषभ पंत ने अपने डेब्यू मैच में पांच कैच लेकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया। ऋषभ पंत अपने टेस्ट डेब्यू में विकेट के पीछे पांच कैच लपकने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं। बता दे की टेस्ट मैच की अपनी डेब्यू पारी में सबसे ज्याेदा कैच पकड़ने की बात करें तो सबसे पहले ये कारनामा साल 1966 में ऑस्ट्रेजलिया के बायन तेबर के नाम था। इसके 12 साल बाद 1978 में ऑस्ट्रे लिया के ही जोन मैक्लीरन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद ऐसा करने वाले ऋषभ पंत तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इन सभी ने पांच कैच लपके थे।
डेब्यू मैच में पांच कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी :-
1. नरेन ताम्हाणे विरुद्ध पाकिस्तान, ढाका, 1955
2. किरण मोरे विरुद्ध इंग्लैंिड, लॉर्ड्स, 1986
3. नमन ओझा विरुद्ध श्रीलंका, कोलंबो, 2015
4. ऋषभ पंत विरुद्ध इंग्लैंाड, नॉटिंघम, 2018 (पहली पारी में ही)