
सुरेश प्रभु ने ‘कॉफ़ी कनेक्ट’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया
2018-09-05 : हाल ही में, वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 04 सितंबर 2018 को कॉफी हितधारकों के लिए डिजिटल मोबाइल विस्तार सेवाएं, कॉफी कनेक्ट - इंडिया कॉफी फील्ड फोर्स एप्प, और ‘कॉफी कृषिथारंगा’ लॉन्च किये। मोबाइल एप्प कॉफी कनेक्ट को बागानों में काम करने वाले मजदूरों का काम आसान करने और उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है। ‘कॉफी कृषिथारंगा’ सेवा शुरू करने का उद्देश्य उत्पादन, लाभ, वातावरण, निरंतरता को बढ़ाने के लिए सही सूचना और सेवाएं प्रदान करना है।
कॉफ़ी कनेक्ट मोबाइल एप्प के बारे में :-
# कॉफ़ी कनेक्ट मोबाइल एप्प का आरंभ इस क्षेत्र में कार्यरत कामगारों की कार्यकुशलता में सुधार तथा उनकी काम को आसान बनाने के लिए किया गया है।
# यह एप्प, कॉफ़ी उत्पादकों को ऑनलाइन करने, नवीनतम तकनीक से परिचित कराने तथा जियो टैगिंग जैसे कार्यों के लिए सहायता प्रदान करेगा।
# यह एप्प अधिकारियों तथा उत्पादकों के बीच समन्वय, पारदर्शिता एवं सब्सिडी वितरण को लेकर बेहतर तालमेल स्थापित करने में सहायक होगा।