Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने 7 नये IIM स्थापित करने हेतु मंजूरी प्रदान की

केंद्र सरकार ने 7 नये IIM स्थापित करने हेतु मंजूरी प्रदान की


Advertisement :

2018-09-06 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अमृतसर, बोध गया, नागपुर, सम्बलपुर, सिरमौर, विशाखापट्टनम और जम्मू स्थित सात नए आईआईएम के स्थायी परिसरों की स्थापना और उनके संचालन को मंजूरी प्रदान की। इसके साथ ही इन आईआईएम संस्थानों के लिए कुल 3775.42 करोड़ रूपये के पुनरावर्ती खर्च (2999.96 करोड़ रूपये गैर-पुनरावर्ती और 775.46 करोड़ रूपये पुनरावर्ती खर्च) को भी मंजूरी प्रदान की गई है। इन आईआईएम संस्थानों की स्थापना वर्ष 2015-16/2016-17 में की गई थी। वर्तमान में ये संस्थान अस्थायी परिसरों से काम कर रहे हैं। इन संस्थानों की स्थापना में कुल 3775.42 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है, जिनमें से 2804.09 करोड़ रूपये इन संस्थानों के स्थायी परिसरों के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे जिनका विवरण इस प्रकार हैं....

1. आईआईएम अमृतसर 348.31 करोड़ रु.

2. आईआईएम बोध गया 411.72 करोड़ रु.

3. आईआईएम नागपुर 379.68 करोड़ रु.

4. आईआईएम सम्बुलपुर 401.94 करोड़ रु.

5. आईआईएम सिरमौर 392.51 करोड़ रु.

6. आईआईएम विशाखापट्टनम 445.00 करोड़ रु.

7. आईआईएम जम्मूा 424.93 करोड़ रु.

Provide Comments :


Advertisement :