
अरुणाचल प्रदेश ने मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा कृषि समूह योजना लॉन्च की
2018-10-09 : हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना लॉन्च की गई। यह योजना राज्य के किसानों और कामगारों के लिए लाभप्रद हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री कृषि मैकेनाईजेशन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना तथा चाय व रबड़ के लिए फ्लैगशिप कार्यक्रम लॉन्च किया गया। इन योजनाओं में सशक्त किसान योजना का उद्देश्य किसानों को समय पर सहायता उपलब्ध करवाया जाना शामिल है। इसके तहत सरकार किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने के लिए बाज़ार में भी हस्तक्षेप कर सकती है। इन योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस योजना को अरुणाचल प्रदेश के कृषि, बागवानी तथा वेटेरिनरी मंत्री डॉ। मोहेश चाई ने लांच किया।