
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने पद से इस्तीफ़ा दिया
2018-10-17 : हाल ही में, पश्चिमी एशिया और यूरोप के काकेशस क्षेत्र में स्थित देश आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने 16 अक्टूबर 2018 को देश में जल्द संसदीय चुनाव करवाने के मद्देनजर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पाशिनयान ने आर्मेनिया के राष्ट्रपति सर्ज सरगिसयान के खिलाफ दो सप्ताह तक चले प्रदर्शनों के बाद मई 2018 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। पाशिनयान देश में जल्द चुनाव करवाकर अपने प्रतिद्वंदियों को सत्ता से बाहर रखना चाहते हैं। निकोल पाशिनयान के इस्तीफे को आर्मेनिया के राष्ट्रपति अर्मेन सर्किसियन ने स्वीकार कर लिया है। निकोल पाशिनयान ने 8 मई, 2018 को प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था।
आर्मेनिया में 10 दस साल तक राष्ट्रपति रहे सर्ज सरगिसयान को जब प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था, तो उनकी नियुक्ति के विरोध में आर्मेनिया में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए। इसके बाद सर्ज सरगिसयान को मजबूरन इस्तीफ़ा देना पड़ा, उनके स्थान पर निकोल पाशिनयान को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। प्रधानमंत्री व सरकार के इस्तीफे के बाद अब संसद का विघटन होगा तथा इसके पश्चात् नए सिरे से चुनाव कराये जाने की घोषणा की गई है।