Forgot password?    Sign UP
नागेश्वर राव सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त किये गये

नागेश्वर राव सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त किये गये


Advertisement :

2018-10-24 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक आलोक वर्मा की जगह जॉइंट डायरेक्टर एम नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया है। सरकार ने सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच चरम पर विवादों के बाद एजेंसी के दोनों निदेशकों को छुट्टी पर भेज दिया है। एम नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से सीबीआई के डायरेक्टर पर की जिम्मेदारियां और कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है। देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के इतिहास में यह पहला ऐसा मामला है।

एम नागेश्वर राव तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले हैं। वह ओडिशा कैडर के 1986 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी हैं। वह ओडिशा पुलिस (रेलवे) में एडिशनल डायरेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने ओसमानिया यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी मद्रास से रिसर्च किया था। सीबीआई मुख्यालय में आने के बाद नागेश्वर राव पर ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों की जिम्मेदारी रही है। अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए नागेश्वर राव राष्ट्रपति पुलिस मेडल, विशेष कर्तव्य मेडल और ओडिशा गवर्नर मेडल से सम्मानित हो चुके हैं।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के बारे में :-

# केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी है।

# यह आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के मामलों की जाँच करने के लिये लगायी जाती है।

# यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्य करती है।

# केन्द्री य अन्वेषण ब्यूारो की उत्पतत्ति भारत सरकार द्वारा वर्ष 1941 में स्था पित विशेष पुलिस प्रतिष्ठारन से हुई है।

Provide Comments :


Advertisement :