Forgot password?    Sign UP
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की


Advertisement :

2018-10-25 : हाल ही में, वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 24 अक्टूबर 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। हालांकि, वह विश्व की विभिन्न टी20 लीग्स में खेलना जारी रखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ब्रावो ने अचानक ये फैसला लिया है। संन्यास लेने के बाद ब्रावो ने कहा की जुलाई 2004 में डेब्यू के समय जो जोश मेरे अंदर था, उसे मैंने पूरे करियर के दौरान बरकरार रखा। ब्रावो ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दो साल पहले सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। ड्वेन ब्रावो ने अपने ऑलराउंड खेल से दुनिया भर में अच्छी पहचान बनाई। ब्रावो ने अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ष 2010 में खेला था और पिछले कुछ वर्षों से वह टी20 विशेषज्ञ कहलाने लगे हैं।

ड्वेन ब्रावो का जन्म 07 अक्टूबर 1983 को त्रिनिदाद व टोबागो के सांता क्रूज़ में हुआ था। ड्वेन ब्रावो एक वेस्ट इंडीज़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। ब्रावो एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो दाएँ हाथ से बल्लेबाजी तथा मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं। ब्रावो ने 22 जुलाई 2004 को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के विरुद्ध पर्दार्पण किया था। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 16 फरवरी 2006 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध डेब्यू किया था। ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स, बिग बैश लीग में मेलबोर्न रेनेगेड्स तथा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चिट्टागोंग किंग्स के लिए खेलते हैं। ब्रावो की लंबे शॉट मारने की काबिलियत, बेहतरीन फील्डिंग और अच्छी गेंदबाजी ने उन्हें देखते ही देखते टी20 फॉर्मेट में दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बना दिया था।

Provide Comments :


Advertisement :