Forgot password?    Sign UP
दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन


Advertisement :

2018-10-28 : हाल ही में, दिल्लीक के पूर्व मुख्य मंत्री मदन लाल खुराना का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। वर्ष 1936 में जन्मेप खुराना लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिल्लीख के सर गंगा राम अस्परताल में उनका इलाज चल रहा था। खुराना को वर्ष 2011 में ब्रेन हेमरेज हुआ था। इसके बाद से ही उनकी सेहत खराब चल रही थी। खुराना का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में 15 अक्टूबर 1936 को हुआ था। नब्बेा के दशक में “दिल्लीव का शेर” कहे जाने वाले खुराना ने दिल्लील में बीजेपी को खड़ा करने में महत्व1पूर्ण भूमिका निभाई थी। खुराना साल 1993 से 1996 तक दिल्ली के सीएम भी रहे। वह राजस्थाखन के राज्य1पाल भी रहे थे। 20 अगस्त 2005 को उन्हेंक अनुशासनहीनता के कारण बीजेपी से निकाल दिया गया था। खुराना अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री भी रहे थे। वर्ष 2004 में उन्होंिने सक्रिय राजनीति से खुद को अलग कर लिया था लेकिन कुछ साल बाद उन्होंेने राजनीति में वापसी की थी। वह आरएसएस के भी सक्रिय सदस्यक थे।

Provide Comments :


Advertisement :