
मॉल्डोवा के प्रधानमंत्री चिरिल गेबुरुची (Chiril Geburuchee) ने इस्तीफ़ा दिया |
0000-00-00 : मॉल्डोवा के प्रधानमंत्री चिरिल गेबुरुची की हाई स्कूल और विश्वविद्यालय की डिग्री की सत्यता पर प्रश्न उठाये जाने पर उन्होंने 12 जून 2015 को पद से इस्तीफ़ा दे दिया है | और उनकी जगह "चिरिल गेबुरुची" ने फरवरी 2015 को मॉल्डोवा के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था | वे यूरोप समर्थित सरकार का नेतृत्व कर रहे थे जिसे मॉल्डोवा की कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन प्राप्त था | और इससे पहले वे जनवरी 2015 तक अजरबैजान की मोबाईल कम्पनी मोल्डसेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर आसीन थे | तथा गेबुरुची पहले भी इस्तीफ़ा देने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं | अब उनका मानना है कि पर्याप्त संसाधनों के आभाव में वे वित्तीय तथा न्यायायिक संस्थानों में सुधार करने में असमर्थ हैं |
मॉल्डोवा का राजनैतिक परिदृश्य के बारे में :
यूक्रेन और रोमानिया के बीच स्थित मॉल्डोवा 3.5 मिलियन जनसंख्या वाला एक छोटा सा देश और यहां वर्ष 2009 से यूरोप समर्थित राजनैतिक दलों द्वारा शासन किया जा रहा है जिन्होंने देश को यूरोप की मुख्यधारा में लाने के लिए यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार करने का समझौता किया है | आर्थिक कुप्रबंधन एवं रूस से व्यापार के दबाव तथा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सरकारों की विफलता यहां के लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है | और मॉल्डोवा उस समय से ही चर्चा में है जब रूस ने पड़ोसी राज्य यूक्रेन के प्रायद्वीप क्रीमिया पर वर्ष 2014 में अधिकार कर लिया था |