केंद्र सरकार ने पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को होमवर्क देने पर लगाई रोक
2018-11-27 : हाल ही में, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय (एचआरडी) ने पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को होमवर्क देने पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने स्कूल बैग का भार कम करने के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। एचआरडी मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। मंत्रालय ने पहली से 10वीं क्लास तक के लिए बच्चों के स्कूल बैग के वजन को निर्धारित कर दिया है। इससे मासूम बच्चों को होने वाली स्वास्थ्य दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। बच्चों के होमवर्क को लेकर भी नियम बनाया गया है।
स्कूल बैग का वजन इस प्रकार है....
# पहली क्लास से दूसरी क्लास - बैग का वजन 1.5 किलोग्राम होना चाहिए।
# तीसरी क्लास से चौथी क्लास - बैग का वजन 2 किलोग्राम से 3 किलोग्राम तक।
# छठी क्लास से सातवी क्लास - बैग का वजन 4 किलोग्राम तक
# आठवीं क्लास से नौंवी क्लास - बैग का वजन 4.5 किलोग्राम तक।
# दसवीं क्लास - बैग का वजन 5 किलोग्राम तक होना चाहिए।