
भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री
2018-12-16 : हाल ही में, लंबे सस्पेंस के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। राज्य की कमान अभी तक रेस में सबसे आगे चल रहे भूपेश बघेल के हाथों में सौंपी गई है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी एक नाम तय करने में कांग्रेस को खूब मशक्कत करनी पड़ी। उन दोनों राज्यों से छत्तीसगढ़ का फैसला काफी मुश्किल रहा क्योंकि यहां दो नहीं, चार-चार दावेदार थे। आखिर में बाजी भूपेश ने मारी। उनका शपथग्रहण समारोह सोमवार को होगा।
रायपुर में राज्यपाल से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने बताया कि वह सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा, डेप्युटी सीएम और कैबिनेट सदस्यों की नियुक्ति का फैसला कल शपथग्रहण के बाद लिया जाएगा। राहुल गांधी और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई राष्ट्रीय नेताओं के शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहने की उम्मीद है।
भूपेश बघेल के बारे में :-
# भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश कमिटी के प्रमुख हैं।
# किसान परिवार से ताल्लुरक रखने वाले भूपेश बघेल राजनीतिक गलियारे में अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं।
# 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत का सेहरा बघेल के सिर ही बांधा जा रहा है क्यों कि विधानसभा चुनाव से लेकर नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की सारी रणनीति उन्होंजने ही बनाई।