Forgot password?    Sign UP
भारत बना 150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश

भारत बना 150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश


Advertisement :

2018-12-31 : हाल ही में, भारतीय टीम ने 30 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 37 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इसी के साथ भारत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150 टेस्ट मैच जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया। भारत ने वर्ष 1932 से अब तक 532 टेस्ट खेले हैं। इनमें से उसने 150 जीते और 165 हारे हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया (384), इंग्लैंड (364), वेस्टइंडीज (171) और दक्षिण अफ्रीका (162) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वहीं, पाकिस्तान अब तक 136 टेस्ट जीत चुका है। ऑस्ट्रेलिया की यह टेस्ट क्रिकेट में 222वीं हार है और उससे अधिक हार सिर्फ इंग्लैंड (298) के नाम पर दर्ज हैं।

इसके साथ ही हमारे पाठकों को बता दे की विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में 45वें टेस्ट मैच में टीम की अगुआई करते हुए 26वीं जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान के रूप में उनके अधिक जीत अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज हैं जिनकी अगुआई में भारत ने 60 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 27 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही। सौरभ गांगुली की अगुआई में भारत ने कुल 49 टेस्ट खेले और इनमें से टीम 21 में जीत दर्ज करने में सफल रही।

Provide Comments :


Advertisement :