
मनु साहनी बने ICC के नए CEO
2019-01-16 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा कर दी है। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के पूर्व सीईओए और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंधक निदेशक रहे मनु साहनी अगले महीने आईसीसी से जुड़ेंगे। वह इंग्लैंड में होने वाले वनडे विश्वकप के बाद औपचारिक रूप से वर्ममान सीईओ डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे। साहनी की नियुक्ति को आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और नामांकन समिति द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने के बाद मंजूरी दी गई है।
मनु साहनी के बारे में :-
# मनु साहनी ने 17 साल तक ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के साथ काम किया है।
# इसके अलावा उन्होंने 2007-2015 तक आईसीसी के साथ वैश्विक प्रसारण साझेदारी समझौते का नेतृत्व किया है।
# मनु साहनी फरवरी में आईसीसी के साथ जुड़ेंगे और रिचर्ड्सन के साथ काम करेंगे। जुलाई में वह पूरी तरह से नियंत्रण अपने हाथ में लेंगे।