
15वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन वाराणसी में हुआ
2019-01-21 : हाल ही में, प्रवासी भारतीय दिवस का 15 वां संस्करण 21 जनवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू हो गया है। प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Divas 2019) के लिए इस बार वाराणसी में बेहद खास आयोजन किया गया है। प्रवासी भारतीय दिवस समारोह वाराणसी में 21 से 23 जनवरी तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्रो मोदी 22 जनवरी 2019 को वाराणसी (उत्तेर प्रदेश), में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मे्लन का उद्घाटन करेंगे। पहली बार वाराणसी में 21 से 23 जनवरी 2019 तक तीन दिवसीय सम्मे लन का आयोजन किया जा रहा है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नावथ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेंलन के 15वें संस्क रण के मुख्यय अतिथि होंगे। नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाठी विशिष्ठग अतिथि और न्यू जीलैण्डम के सांसद कंवलजीत सिंह बक्शीं सम्माकनित अतिथि होंगे।
प्रवासी भारतीय दिवस के बारे में :-
# प्रवासी दिवस की शुरुआत वर्ष 2003 से हुई थी। इस मौके पर हर साल भारत सरकार अमूमन तीन दिवसीय सम्मेशलन का आयोजन करती है। पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री स्वकर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का निर्णय लिया था।
# पहले प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन 9 जनवरी 2003 को नई दिल्लीि में हुआ था। प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के लिए 9 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया था क्यों कि वर्ष 1915 में इसी दिन महात्माथ गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आये थे।
# यह आयोजन विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को सरकार के साथ काम करने और अपनी जड़ो से दोबारा जुड़ने का मंच उपलब्धे कराता है। सम्मेकलन के दौरान भारत और विदेश दोनों में विभिन्नन क्षेत्रों में महत्वनपूर्ण योगदान देने वाले चुने गये भारतीय प्रवासियों को प्रवासी भारतीय सम्मानन प्रदान किये जाते हैं।