Forgot password?    Sign UP
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोहान बोथा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोहान बोथा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की


Advertisement :

2019-01-24 : हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार ऑलराउंडर जोहान बोथा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई में चल रहे बिग बैश लीग टी-20 टूर्नामेंट में होबार्ट हरीकेंस के लिए मैच खेलने के बाद बोथा ने रिटायर होने का एलान किया। संन्यास का एलान करते हुए बोथा ने कहा कि वह शारीरिक थकान की वजह से क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। 36 साल के बोथा ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली थी। वह बुधवार को सिडनी सिक्सर्स से मिली नौ विकेट से हार में कोई विकेट नहीं ले सके।

बता दें कि 19 साल पहले बोथा ने मीडियम पेसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बाद में एक्शन पर सवाल खड़े होने की वजह से वो ऑफ स्पिनर बन गए। अफ्रीका की नेशनल टीम के लिए बोथा ने सभी फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। इतना ही नहीं 21 मैचों में बोथा ने अफ्रीका टीम की कमान भी संभाली है। बोथा ने 2011 में हुए वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन साल 2012 में T-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बोथा की नेशनल टीम में वापसी नहीं हो पाई। अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट खेलते हुए बोथा ने 17 विकेट लिए, जबकि 78 वनडे में वो 72 विकेट लेने में कामयाब हुए। इसके अलावा 40 T-20 खेलते हुए बोथा ने 37 विकेट लिए।

Provide Comments :


Advertisement :