Forgot password?    Sign UP
नोवाक जोकोविच ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का ख़िताब

नोवाक जोकोविच ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का ख़िताब


Advertisement :

2019-01-28 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का 27 जनवरी 2019 को समापन हुआ। ख़िताबी मुकाबले मेलबर्न में खेले गये। यह साल में खेले जाने वाले चार ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में से एक है। इसमें नोवाक जोकोविच ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार ख़िताब जीता है। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में एकतरफा फाइनल मैच के दूसरे क्रम के राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-2, 6-3 से हराया। वे इसी के साथ रिकॉर्ड सात बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 के विजेता इस प्रकार है...

# महिला एकल वर्ग: नाओमी ओसाका (जापान)

# पुरुष एकल वर्ग: नोवाक जोकोविच (सर्बिया)

# महिला युगल वर्ग: समांथा स्तोसुर (ऑस्ट्रेलिया) और झांग शुई (चीन)

# पुरुष युगल वर्ग: पिएरे हुगुएस हर्बर्ट तथा निकोलस माहुत (फ्रांस)

# मिश्रित युगल: बारबोरा क्रेचिकोवा (चेक गणराज्य) और राजीव राम (अमेरिका)

Provide Comments :


Advertisement :