Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं सुमन पवन बोडानी

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं सुमन पवन बोडानी


Advertisement :

2019-01-29 : हाल ही में, सुमन पवन बोडानी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज बन गई हैं। वह सिंध के शाहदादकोट के ग्रामीण इलाके से आती हैं। उन्होंने सिविल जज की नियुक्ति के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट में 54वीं रैंक हासिल की थी। पाठकों को बता दे की यह पहली बार नहीं है जब हिंदू समुदाय के किसी शख्स को जज नियुक्त किया गया हो। हिंदू समुदाय से पहले जज जस्टिस राना भगवानदास थे जिन्होंने 2005 से 2007 तक के लिए कार्यकारी चीफ जस्टिस के तौर पर भी सेवाएं दीं।

हैदराबाद से एलएलबी करने के बाद सुमन एलएलएम के लिए कराची चली गईं और वहां पर शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी से एलएलएम किया। इसके बाद उन्होंने एडवोकेट जस्टिस (R) रशीद रिजवी की लॉ फर्म में दो साल तक प्रैक्टिस की। सुमन के पिता पवन कुमार बोदान का कहना है कि उनकी बेटी शाहदादकोट में गरीबों को मुफ्त कानूनी मदद मुहैया कराना चाहती हैं। समुन के पिता ने कहा, सुमन ने भले ही चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन चुना है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह अपनी मेहनत और ईमानदारी से कामयाबी के शिखर छुएगी।

Provide Comments :


Advertisement :