 
								भारतीय कॉफी की 5 किस्मों को GI टैग प्रदान किया गया
                                    2019-03-29 : हाल ही में, केन्द्रीय वाणिज्यर एवं उद्योग मंत्रालय ने भारतीय कॉफी की पांच किस्मोंी को भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्रदान किया है। इससे पहले भारत की एक अनोखी विशिष्टं कॉफी ‘मानसूनी मालाबार रोबस्टा कॉफी’ को जीआई प्रमाणन दिया गया था। भारत में 3.66 लाख कॉफी किसानों द्वारा तकरीबन 4.54 लाख हेक्टेईयर क्षेत्र में कॉफी उगायी जाती है। इनमें से 98 प्रतिशत छोटे किसान हैं। कॉफी की खेती मुख्यरत: भारत के दक्षिणी राज्योंष में की जाती है। कॉफी गैर-परंपरागत क्षेत्रों जैसे कि आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा (17.2 प्रतिशत) और पूर्वोत्तदर राज्यों् (1.8 प्रतिशत) में भी उगायी जाती है।
जिन किस्मों को भोगोलिक संकेत दिया गया है वो इस प्रकार है...... 
1.	वायानाड रोबस्टास कॉफी
2.	कूर्ग अराबिका कॉफी
3.	बाबाबुदनगिरीज अराबिका कॉफी
4.	चिकमगलूर अराबिका कॉफी
5.	अराकू वैली अराबिका कॉफी
									
 
							 
												