Forgot password?    Sign UP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीसरा नौसैनिक युद्धाभ्यास ऑसीइंडैक्स-19 आरंभ हुआ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीसरा नौसैनिक युद्धाभ्यास ऑसीइंडैक्स-19 आरंभ हुआ


Advertisement :

2019-04-03 : हाल ही में, भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के बीच तीसरा नौसैनिक युद्धाभ्यास ऑसीइंडैक्सक-2019 विशाखापतनम के नौसैनिक अड्डे पर 02 अप्रैल 2019 को शुरू हुआ। ऑसीइंडैक्सस के तीसरे संस्करण में भाग लेने के लिये आस्ट्रेलियाई नौसेना के हेलिकॉप्टर पोत कैनबरा, फ्रिगेट न्यू कैसल और पारामाट्टा, पनडुब्बी कोलिंस और एक तेलवाहक पोत विशाखापतनम अड्डे पर पहुंच चुके हैं। इस अभ्यागस का मुख्य उद्देश्य् भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियन नौसेना के बीच सम्पपर्क और व्य वसायिक विचारों के आदान-प्रदान के अवसर उपलब्धन कराने के माध्यऑम से दोनों नौसेनाओं के बीच परस्परर सहयोग और अंतर-संचालन को मजबूती देना और उसमें वृद्धि करना है।

भारत के प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में घोषित सुरक्षा सहयोग के लिए फ्रेमवर्क (एफएससी) की परिकल्प्ना के अनुरूप दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और रक्षा सहयोग को मजबूत करने के संकेत के रूप में विशाखापत्तनम में सितंबर 2015 में अभ्यास का पहला संस्करण आयोजित किया गया था। बता दे की अभ्यास के दूसरे संस्करण की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने जून 2017 में फ्रीमैंटल में की थी, जिसमें भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े के जहाजों ने रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों के साथ अभ्यास किया।

Provide Comments :


Advertisement :