
नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और डेनमार्क के बीच सहयोग समझौते को मंजूरी
2019-04-17 : हाल ही में, मंत्रिमंडल ने अपतटीय पवन ऊर्जा पर विशेष ध्यान के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा डेनमार्क के ऊर्जा, उपयोग व जलवायु मंत्रालय के बीच रणनीतिक सहयोग समझौते को मंजूरी दी। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी की अध्याक्षता में हुई। मंत्रिमंडल ने भारत में ‘भारत-डेनमार्क सेंटर ऑफ एक्सिमलेंस फॉर रिन्यूनअबल एनर्जी’ की स्थायपना के आशय-पत्र को भी मंजूरी प्रदान की। दस्ताावेज़ों पर हस्ता क्षर से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती प्रदान करने में सहायता मिलेगी। सहयोग समझौते का उद्देश्यक अपतटीय पवन ऊर्जा पर विशेष ध्यािन देते हुए नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।