
विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस (World book and copyright day) मनाया गया
2019-04-23 : हाल ही में, 23 अप्रैल 2019 को दुनियाभर में विश्व पुस्तक एवं कॉपीराईट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा पढ़ने, प्रकाशन और कॉपीराइट संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसका उद्देश्य पठन-पाठन, प्रकाशन और कॉपीराइट को बढ़ावा देना है। इस दिवस का मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में पुस्तक प्रेम को जागृत करना है। पाठकों को बता दे की पहली बार “पुस्तक दिवस” 23 अप्रैल 1995 को मनाया गया था। किताबों का हमारे जीवन में क्या महत्व है, इसके बारे में बताने के लिए विश्व पुस्तक दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों पर सेमिनार आयोजित किये जाते हैं।
प्रत्येक वर्ष यूनेस्को और विभिन्न प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता एवं लाइब्रेरी से सम्बंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा एक वर्ष हेतु विश्व पुस्तक राजधानी का चयन किया जाता है जो प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को लागू होती है। यह दिवस विश्वह भर के लोगों खासकर लेखकों, शिक्षकों, सरकारी व निजि संस्था नों, एनजीओ और मीडिया को एक प्लैकटफॉर्म मुहैया कराता है, ताकि साक्षरता को बढ़ावा दिया जा सके और सभी लोग तक शिक्षा के संसाधनों की पहुंच हो।