Forgot password?    Sign UP
संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया

संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया


Advertisement :

2019-05-02 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 01 मई 2019 को आतंकवादी मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है। भारत लंबे समय से मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आंतकी घोषित करने की मांग कर रहा था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति द्वारा उसे ब्लैक लिस्ट में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह कदम उठाया गया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अज़हर को आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब उसकी संपत्ति जब्त हो सकेगी और उस पर यात्रा प्रतिबंध तथा हथियार संबंधी प्रतिबंध लग सकेगा। गौरतलब है कि मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की पिछले 10 साल में चार बार कोशिश की गई थी।

मसूद अज़हर के बारे में :-

# मसूद अज़हर का जन्म 1968 को पाकिस्तान के बहावलपुर में हुआ था। वह आरंभिक शिक्षा हासिल करने कराची में एक मदरसे में जाता था।

# वह जल्द ही चरमपंथी संगठनों के संपर्क में आ गया तथा उनके साथ गतिविधियों में शामिल होने लगा।

# उसे पहली बार उसे श्रीनगर से 1994 में आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार के लिए संदिग्ध गतिविधियों के कारण गिरफ्तार किया गया।

# हालांकि वर्ष 1999 में उसे कंधार विमान अपरहण घटना के बाद छोड़ना पड़ा था।

# उसने मार्च 2000 में जैश ए मुहम्मद आतंकी संगठन की स्थापना की जिसका उद्देश्य भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था।

# वर्ष 2001 में इसी आतंकी संगठन ने भारत की संसद पर हमला किया था। इसके उपरांत वर्ष 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया।

# वर्ष 2016 के पठानकोट हमले तथा 2019 में हुए पुलवामा हमले में भी मसूद अज़हर के आतंकी संगठन का ही हाथ बताया जा रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :