Forgot password?    Sign UP
वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर सिमोर नर्स का निधन

वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर सिमोर नर्स का निधन


Advertisement :


2019-05-07 : हाल ही में, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सिमोर नर्स का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। सोमवार को नर्स ने आखिरी सांस ली, वो 85 साल के थे। नर्स अपनी दो जुड़वा बेटियों के साथ बारबाडोस में रहते थे। आपको बता दें, नर्स ने 1960 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था। नर्स ने 29 टेस्ट मैच खेलकर 6 शतक ठोके थे, उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए थे। उन्होंने इन मुकाबलों में कुल 2,523 रन जड़े। 1966 में नर्स को चोट लगी थी और फिर इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। नर्स ने इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में कुल 501 रन बनाए और 1967 में “विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर” चुने गए। नर्स को चौथी पारी का बल्लेबाज माना जाता था। चौथी पारी में उनका औसत 72.40 था और उनके नाम दो शतक भी थे।

नर्स ने संन्यास लेने के बाद बारबाडोस के चयनकर्ता और टीम मैनेजर की भूमिका निभाई थी। वो बारबाडोस राष्ट्रीय खेल परिषद के कोच भी रहे। नर्स की कोचिंग में ही वेस्टइंडीज को कई महान खिलाड़ी मिले। मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर, रोलैंड होल्डर, शेरविन कैम्बल और ड्वेन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों ने नर्स से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखी। सिमोर नर्स एक बेहतरीन फुटबॉलर भी थे। वो बारबाडोस की टीम का हिस्सा भी रहे, हालांकि पैरों की चोट के चलते उन्हें इस खेल को छोड़ क्रिकेट को अपनाना पड़ा।

Provide Comments :


Advertisement :