Forgot password?    Sign UP
मोईन उल हक भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त नियुक्त किये गये

मोईन उल हक भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त नियुक्त किये गये


Advertisement :


2019-05-21 : हाल ही में, पाकिस्तान ने 20 मई 2019 को राजनयिक मोईन उल हक को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। यह जानकारी पाकिस्ता न के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने देते हुए कहा कि भारत से द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से नई दिल्लीा देश के लिए काफी महत्वशपूर्ण है। यही कारण है कि हम मोईन उल हक को भारत भेज रहे हैं। पाकिस्तालनी विदेश मंत्री के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने 20 मई 2019 को भारत, चीन और जापान सहित करीब दो दर्जन देशों में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्तों एवं राजदूतों की नियुक्ति को मंजूरी दी। पाकिस्तान के नए विदेश सचिव के रूप में सोहेल महमूद की नियुक्ति के बाद से भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त का पद खाली था।

बता दे की मोईन उल हक इससे पहले फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत थे। वह पहले विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं। पाकिस्तासन के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा की नई दिल्ली, भारत, बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की सलाह- परामर्श के बाद मैंने फ्रांस में मौजूदा राजदूत मोईन उल हक को नियुक्त करने का फैसला लिया है।

Provide Comments :


Advertisement :