
विराट कोहली बने वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
2019-06-17 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। बता दे की विराट कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 222वीं पारी में 11000 रन पूरे किए। इस स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्हें 57 रन की जरूरत थी। ये उपलब्धि पाकिस्तान के विरुद्ध विश्व कप 2019 के 22वें मैच में विराट ने हासिल की। उन्होंने सचिन का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 276 पारियां खेली थीं। सचिन ने वनडे में 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं।
वनडे में 11 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज इस क्रम से है.....
1. विराट कोहली
2. सचिन तेंदुलकर
3. रिकी पोंटिंग
4. सौरव गांगुली
5. जैक कैलिस