
सऊदी अरब ने बढ़ाया भारतीयों का हज कोटा
2019-06-28 : हाल ही में, सऊदी अरब ने भारतीयों के लिए हज यात्रा के कोटे में 30,000 का इजाफा कर दिया है। पाठकों को बता दे की भारत से अब एक साल में 2 लाख यात्री हज यात्रा पर जा सकते हैं। अब तक यह आंकड़ा 1,70,000 का था। मक्का में हर साल विश्व भर से लाखों की संख्या में लोग हज यात्रा के लिए जाते हैं। यह फैसला जी-20 बैठक से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में लिया गया।
जी-20 देशों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर बात की। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब को महत्वपूर्ण रणनीतिक साझीदार बताया। भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने दोनों नेताओं की मीटिंग के बाद कहा कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारतीयों के लिए हज कोटे को 1,70,000 से बढ़ाकर 2 लाख करने का फैसला लिया है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पीएम मोदी के बीच इस मीटिंग के दौरान टूरिज्म में इजाफे को लेकर भी बातचीत हुई।