Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की


Advertisement :

2019-07-06 : हाल ही में, पाकिस्तान के वरिष्ठ क्रिकेटर शोएब मलिक ने 06 जुलाई 2019 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शोएब मलिक ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये मैच में जीत हासिल करने के बाद यह घोषणा की। आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया। शोएब मलिक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यानस ले रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद रिटायर हो जाऊंगा।

शोएब मलिक के बारे में :-

# पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह 20वीं सदी में डेब्यू करने वाले उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जो अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं।

# वनडे क्रिकेट में शोएब मलिक ने 9 शतक और 44 अर्धशतक के साथ 7,534 रन बनाए हैं। साथ ही बतौर गेंदबाज उन्होंने 158 विकेट भी लिए हैं।

# क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 में वे पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 111 मैंचों में 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए हैं।

# जून 2008 में आईसीसी ओडीआई ऑलराउंडर रैंकिंग में टीम के साथी शाहिद अफरीदी के बाद मलिक दूसरे स्थान पर रहे थे।

Provide Comments :


Advertisement :