बीएल संतोष बने BJP के नए संगठन महासचिव
2019-07-14 : हाल ही में, बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए बीएल संतोष को रामलाल की जगह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। अब तक वह राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री थे। दक्षिणी राज्यों में काम करने का लंबा अनुभव रखने वाले बीएल संतोष को कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी के जरिए पार्टी के काम को विस्तार देने के लिए जाना जाता है। रामलाल को शनिवार को आरएसएस ने वापस बुलाने का फैसला लिया था। वह 2006 में संजय जोशी को संगठन महामंत्री के पद से हटाए जाने के बाद आए थे। 12 साल के लंबे कार्यकाल के बाद आरएसएस ने उन्हें अपनी कोर टीम में वापस बुलाया है और अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।
रामलाल के अलावा पार्टी में 4 राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री थे, जिनमें से एक बीएल संतोष भी थे। अब उन्हें प्रमोशन देते हुए रामलाल की जगह पर लाया गया है। पार्टी में एक संगठन महामंत्री के अलावा 4 सह-संगठन महामंत्री होते हैं। बीएल संतोष के बाद एक सह-संगठन महामंत्री का पद खाली हो गया है। फिलहाल शिवप्रकाश, वी. सतीश और सौदान सिंह पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पार्टी और संघ के बीच समन्वय के काम को देखता है, जबकि सह-संगठन मंत्रियों को क्षेत्र विशेष की जिम्मेदारी दी जाती है। अब तक बीएल संतोष को दक्षिण भारतीय राज्यों का जिम्मा दिया गया था।