मशहूर अभिनेता स्वरुप दत्त का निधन
2019-07-17 : हाल ही में, बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता स्वरुप दत्त का बुधवार सुबह निधन हो गया है। जाने माने कलाकार स्वरूप दत्त कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्हें मेजर स्ट्रोक की शिकायत के बाद पिछले शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और बुधवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। उन्हें सिटी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था और उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट होने की शिकायत थी। उसके बाद उन्हें वेंटिलेशन पर लिया गया और तबीयत में सुधार ना होने पर बुधवार को उनका निधन हो गया। दत्ता ने 60 और 70 के दशक में बंगाली सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया था।
स्वरूप दत्ता का जन्म 22 जून 1941 को हुआ और उन्होंने पश्चिम बंगाल से ही पढ़ाई की। अपने स्कूल टाइम से उनकी फिल्मों में काम करने की रूचि बढ़ गई थी, जब उनकी मुलाकात मशहूर अभिनेता उत्पल दत्त से हुई थी। उन्होंने तपन सिन्हा की फिल्म अपनजान से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।