Forgot password?    Sign UP
श्रीलंकाई क्रिकेटर नुवान कुलसेकरा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

श्रीलंकाई क्रिकेटर नुवान कुलसेकरा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास


Advertisement :

2019-07-24 : हाल ही में, 23 जुलाई 2019 को श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। श्रीलंकाई टीम के लिए नुवान कुलसेकरा ने 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी20 खेले हैं। इन मैचों में नुवान कुलसेकरा ने क्रमश: 48, 199 और 66 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने करीब 2000 इंटरनेशनल रन भी बनाए हैं। 21 साल की उम्र में साल 2003 में दामबुल्ला में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।

अपने वनडे डेब्यू में नुवान कुलसेकरा ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इंग्लैंड के खिलाफ नुवान कुलसेकरा का सलेक्शन बिना किसी बड़े प्रदर्शन के बावजूद हुआ था, लेकिन अपने टैलेंट से कुलसेकरा ने सभी को प्रभावित किया था। स्विंग बॉलिंग के माहिर माने जाने वाले नुवान कुलसेकरा आइसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज भी रहे हैं। इसके अलावा अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने साल 2009 में आइसीसी वर्ल्ड ODI टीम ऑफ द ईयर में भी जगह बनाने में सफलता हासिल की थी।

Provide Comments :


Advertisement :