
19 खिलाड़ियों को दिया जाएगा वर्ष 2019 का अर्जुन पुरस्कार
2019-08-17 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और महिला क्रिकेटर पूनम यादव को इस साल के अर्जुन पुरस्कारों के लिए चुना गया है। इस साल के अर्जुन पुरस्कारों के लिए 19 एथलीटों को चुना गया है। बीसीसीआई ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए चार किक्रेटरों के नाम भेजे थे। जिनमें रवींद्र जडेजा, मोहम्माद शमी, जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव के नाम शामिल हैं। वहीं पैरा-एथलीट दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पुनिया को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा। खेलों में जबरदस्ता प्रदर्शन करने वालों को सम्माान स्व रूप यह अवॉर्ड दिया जाता है। इसके लिए अलग-अलग खेल बोर्ड खिलाड़ियों के नाम खेल मंत्रालय को भेजते हैं।
इन खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित :-
# तजिंदरपाल सिंह- एथलेटिक्स
# मोहम्मद अनस- एथलेटिक्स
# एस. भास्करण- बॉडी बिल्डिंग
# सोनिया लाथर- बॉक्सिंग
# रविंद्र जडेजा- क्रिकेट
# चिंगलेनसना सिंह कंगुजम- हॉकी
# अजय ठाकुर- कबड्डी
# गौरव सिंह गिल- मोटर स्पोर्ट्स
# प्रमोद भगत- पैरा खेल (बैडमिंटन)
# अंजुम मोदगिल- शूटिंग
# हरमीत देसाई- टेबल टेनिस
# पूजा ढांढा- कुश्ती
# फौआद मिर्जा- घुड़सवारी
# गुरप्रीत सिंह संधू- फुटबॉल
# पूनम यादव- क्रिकेट
# स्वप्न बर्मन- एथलेटिक्स
# सुंदर सिंह गुर्जर- पैरा खेल (एथलेटिक्स)
# बी. साई प्रनीत- बैडमिंटन
# सिमरन सिंह शेरगिल- पोलो