Forgot password?    Sign UP
FATF ग्रुप ने पाकिस्तान को किया ब्लैकलिस्ट

FATF ग्रुप ने पाकिस्तान को किया ब्लैकलिस्ट


Advertisement :

2019-08-23 : हाल ही में, टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टाक्स फोर्स (एफएटीएफ) के एशिया पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) ने 23 अगस्त 2019 को पाकिस्तान को वैश्विक मानकों को पूरा करने में विफलता के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। यह फैसला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में दो दिन चली बैठक में किया गया। पाकिस्तान अभी तक एफएटीएफ की ग्रे सूची में शामिल था। दरअसल, एशिया पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) के मानकों को पूरा करने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ है। एफएटीएफ ने मनी लॉन्ड्रिंग एवं टेरर फाइनेंसिंग के 40 में से 32 पैरामीटर पर पाकिस्तान को अयोग्य पाया। इसके अतिरिक्त टेरर फंडिंग के विरुद्ध सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से 10 को पूरा करने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ है।

एफएटीएफ के बारे में :-

# वित्तीय कार्रवाई कार्यदल (Financial Action Task Force) एक अन्तरसरकारी संस्था है।

# यह संस्था काले धन को वैध बनाने (मनी लान्डरिंग) को रोकने से सम्बन्धित नीतियाँ बनाने हेतु काम करता है।

# इस संस्था की स्थापना साल 1989 में की गयी थी।

# इसका कार्यक्षेत्र साल 2001 में विस्तारित किया गया और आतंकवाद को धन मुहैया कराने के विरुद्ध नीतियाँ बनाना भी इसके कार्यक्षेत्र में सम्मिलित कर लिया गया।

# इसका सचिवालय पेरिस स्थित आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के मुख्यालय में है।

Provide Comments :


Advertisement :